
लखीमपुर खीरी। जनपद में 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन को लेकर सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में बैठक की।
डीएम ने बैठक में स्पष्ट कहा कि परीक्षा व्यवस्था अत्यंत संवेदनशील कार्य है, जिसमें किसी भी स्तर पर की गई छोटी-सी भी चूक अक्षम्य मानी जाएगी। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा से पहले केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं स्वयं जाकर परख लें। उन्होंने कहा कि सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, अभ्यर्थियों की सघन तलाशी और निर्धारित सीटिंग प्लान के अनुसार व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने कहा कि हर अधिकारी को परीक्षा की गाइडलाइन का गहन अध्ययन करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा नियमों का एक भी उल्लंघन पूरी प्रक्रिया को संदेह के घेरे में ला सकता है। हर अभ्यर्थी की पहचान (ID) की सघन जांच जरूरी है।
पुलिस रहेगी अलर्ट, स्पेशल सेल रहेगा सक्रिय
एएसपी पवन गौतम ने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेगी। स्पेशल सेल भी एक्टिव मोड में रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एडीएम और पर्यवेक्षक ने दी अहम जानकारियां
बैठक की शुरुआत में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को उनकी भूमिका स्पष्ट करते हुए आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयोग द्वारा नियुक्त समन्वयी पर्यवेक्षक दिनेश पांडेय ने परीक्षा से जुड़ी तकनीकी और व्यावहारिक जानकारियों के साथ प्रशिक्षण दिया और अधिकारियों के सवालों के संतोषजनक उत्तर भी दिए।
बैठक में डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।