
सूरतगंज, बाराबंकी।नगर पंचायत रामनगर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय में सोमवार को छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने हेतु आरओ वाटर कूलर की स्थापना की गई। यह पहल नगर पंचायत अध्यक्ष एवं चेयरमैन संघ के जिलाध्यक्ष रामशरण पाठक के प्रयासों और भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामनगर के सहयोग से पूरी हुई। वाटर कूलर का शुभारंभ रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक और एसबीआई शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति सामुदायिक प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामशरण पाठक ने कहा कि “स्वच्छ जल छात्रों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। अब विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की सुविधा सहजता से मिल सकेगी।”
अतिथियों ने जताया आभार
विद्यालय के प्रधानाध्यापक छविराम और शिक्षकों ने नगर पंचायत और बैंक प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे छात्राओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता में सकारात्मक सुधार आएगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, लिपिक राम करन शर्मा, पूर्व सभासद सहजराम पाण्डेय, दयाशंकर तिवारी, मोनू पाठक, बंटी ओझा, विभुवन मौर्य, पूर्व एआरपी देवेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक डॉ. सिद्धार्थ प्रकाश मिश्रा, शुजाअत अली, किरण बाला, अनुदेशिका दीपिका सिंह, नुसरत अंजुम, कमल किशोर अवस्थी, शिवानी सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने उपस्थित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।