सुरक्षित रहना ही समझदारी है — डॉ. दिनेश शुक्ला

बाराबंकी (सूरतगंज)। साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, बेलहरा रोड फतेहपुर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने उन विद्यार्थियों की सराहना की जिन्होंने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से प्रभावशाली पोस्टर तैयार किए। डॉ. शुक्ला ने कहा — “हमारा उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि यह संदेश देना है कि सुरक्षित रहना ही सबसे बड़ी समझदारी है। थोड़ी सी सावधानी से जीवन भर खुशियां बनी रहती हैं।”

उन्होंने छात्रों से अपील की कि सड़क पर चलते समय हमेशा हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएँ, ट्रैफिक संकेतों का पालन करें और मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
डॉ. शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि हम सभी मिलकर एक सुरक्षित भारत के निर्माण में योगदान देंगे।

विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से सड़क सुरक्षा, हेलमेट के महत्व, सीट बेल्ट के उपयोग और नशामुक्त वाहन चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज अनुशासन प्रमुख उदय प्रताप सिंह और धीरज अवस्थी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापिका शिखा नाग और विवेक वर्मा की अहम भूमिका रही।
कला प्राध्यापक ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और जनजागरूकता की भावना को प्रबल करते हैं।

कार्यक्रम में छात्राओं अंजली वर्मा, लक्ष्मी देवी, सविता, तनु गुप्ता, अशरबा, आंचल, दीपांजलि, नेहा, रूपा, पुष्पा देवी, नैंसी, मोहिनी, काजल, मुस्कान, नैंसी यादव, मोहिनी देवी, उत्कर्षि, सरिता, शुभम विश्वकर्मा सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।