
फतेहपुर (बाराबंकी)। नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक सड़क पर गिर पड़ा और बस का पहिया उसे रौंदता हुआ निकल गया। घायल युवक को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुंडेरा निवासी प्रवेश कुमार (32 वर्ष) पेशे से खेतिहर मजदूर थे। मंगलवार शाम करीब पांच बजे वे फतेहपुर से गैस सिलेंडर लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान फतेहपुर के मेन रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हेतमापुर से बाराबंकी जा रही रोडवेज बस (संख्या UP41 AT 2462) ने अचानक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद सड़क पर गिरे प्रवेश कुमार को बस का पहिया कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान प्रवेश की मौत हो गई।
मृतक अपने पिता मंशनाराम गौतम का इकलौता बेटा था। परिवार में पत्नी सावित्री देवी के अलावा दो जुड़वां बेटियों, एक पुत्र और एक अन्य बेटी सहित चार बच्चे हैं। हादसे की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। कोतवाली फतेहपुर में मृतक की पत्नी सावित्री देवी की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और बस को कब्जे में ले लिया गया है।