रोडवेज बस स्टैंड व प्रमुख चौराहों का डीएम ने किया निरीक्षण, बसों के डायवर्जन से शहर को जाम से मिलेगी राहत

बहराइच। शहर में बढ़ती यातायात समस्या और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड, मरीमाता चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बसों के आवागमन, यात्री सुविधाओं तथा जाम की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने श्रावस्ती, गोंडा और बलरामपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसों का रूट डायवर्जन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो बसें शहर के बाहर से ही अपने गंतव्य की ओर जा सकती हैं, उन्हें अनावश्यक रूप से शहर के अंदर प्रवेश न कराया जाए। इससे शहर में लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था अधिक सुचारु होगी।
उन्होंने केडीसी के पहले वैकल्पिक व्यवस्था विकसित करने पर जोर देते हुए यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बसों का सीधा संचालन सुनिश्चित करने से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम होंगी।
निरीक्षण के दौरान रोडवेज विभाग की ओर से वर्कशॉप के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई। इस पर डीएम ने स्पष्ट किया कि जिन बसों का शहर में प्रवेश आवश्यक नहीं है, उन्हें बाहर से ही संचालित किया जाएगा तथा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई एक सप्ताह के भीतर पूरी की जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।