घने कोहरे में रोडवेज बस और लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल


हरदोई।बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा-मलिहाबाद मार्ग पर कोथावा कस्बा स्थित नर्सरी के पास सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस और लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली आमने-सामने टकरा गई। इस टक्कर में बस चालक अजय तोमर फंस गए और परिचालक मंगल सिंह गंगवार भी घायल हुए।
स्थानीय राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर ईएमटी निर्मल कुमार और पायलेट प्रेमशंकर पहुंचे और पुलिस की मदद से फंसे बस चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर मोहित गुप्ता और चंद्रकांत ने प्रारंभिक उपचार किया, लेकिन चालक की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बस चालक अजय तोमर (35 वर्ष) बरेली जिले के भिटोली नगला निवासी हैं और रुहेलखंड डिपो बरेली में तैनात हैं। बस परिचालक मंगल सिंह गंगवार पटेलनगर, थाना मिलक, रामपुर के निवासी हैं। बस की ड्यूटी बरहस्पतिवार को लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा समर्थकों को ले जाने के लिए निर्धारित थी।
कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ली गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों घायल यात्रियों को उचित उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ भेजा गया है।