सीकर: राजस्थान के सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके के रीको एरिया में स्थित केनरा बैंक में लूट का प्रयास विफल हो गया.
जानकारी के अनुसार सुबह बैंक खुलते ही तीन लुटेरे हथियार से लैस होकर बैंक पहुंचे. इनमें से एक लुटेरे ने बैंक कर्मचारी को रिवाल्वर दिखाकर बंधक बना लिया.
इसके बाद वहां कर्मचारी दो अन्य कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया और कमरे में बंद कर दिया. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें बंद कमरे में करते ही उन्होंने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दे दी.
इसके बाद लुटेरे ने उनसे लॉकर में रखे रुपए लूटने के लिए चाबी मांगी. उन्होंने लुटेरे को बातचीत में फंसाए रखा.
इसके बाद लुटेरों को बाहर से घिरने के बाद लोगों ने पकड़ लिया. वहीं, दो लुटेरे भागने में कामयाब हो गए.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी लुटेरे से पूछताछ कर रही है. केनरा बैंक से सवा करोड़ से अधिक की लूट विफल हो गई.