गाजियाबाद के इंदिरापुरम में गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए शख्स ने पिज्जा की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
अब लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए पिज्जा बनाने वाले शख्स ने ही लूट की वारदात कराई थी।
दरअसल, 16 अगस्त को गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रात 1 बजे पिज्जा की दुकान में 4 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने में पुलिस को मदद मिली। इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों मनीष और मोहित को गिरफ्तार किया।
मौत के सातवें दिन सुलझी सुदिक्षा के मौत की गुत्थी, छात्रा की मौत महज़ हादसा
आरोपी मनीष ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वो 1 साल से पिज्जा शॉप में पिज्जा बनाने का काम करता था। प्लान के तहत किसी को शक न हो इसलिए उसने 16 अगस्त को दोपहर में उसने छुट्टी ली।
पाकिस्तान एक्ट्रेस सबा कमर का वीडियो म्यूजिक करना पड़ा भारी, लाहौर में एफआईआर दर्ज
उसके बाद देर रात मनीष ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। मनीष ने अपने साथी मोहित और उसके साथ मौजूद 2 और साथियों के साथ रात 1 बजे दुकान में हथियार के दम पर डरा धमका कर 35 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए।