दिल्ली से सटे फरीदाबाद के जसाना गांव में एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो हत्या करने से पहले दोनों को रस्सी से बांधा गया और फिर गोली मारी गई।
आशंका है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की मानें तो दोनों की उम्र लगभग 30 साल की होगी। घर में घुसकर बदमाशों ने पहले पति और पत्नी को रस्सी से बांधा और इसके बाद गोली मारी है।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पुलिस आस-पड़ोस से पुछताछ कर रही है। पुलिस इन चारों लोगों की तलाश कर रही है। मृतका के भाई मनीष का कहना है कि उनकी बहन मोनिका रोज शाम को डेरी पर दूध लेने जाती थी।
मंगलवार शाम को जब मोनिका नहीं आई तो वह खुद दूध देने घर आया तो देखा कि घर की सभी लाइटें बंद थी और अंदर दोनों की लाश पड़ी थी।
फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा में 3 की मौत, 110 गिरफ्तार
मोनिका और सुखबीर की 2013 में शादी हुई थी और कुछ समय से मोनिका अपने पति के साथ मायके के पास ही मकान लेकर रह रही थी। इस बीच पुलिस को पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज हाथ लगी है।
दो पक्षों में हुई मारपीट, झड़प के दौरान शख्स हुआ घायल
इसमें बाइक पर सवार चार लोग पहले घर में घुसते और बाद में हड़बड़ाहट में निकल कर भागते हुए नजर आ रहे हैं। मृतका के चाचा महेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों के हाथ और पैर को बांधकर मुंह पर टेप लगाया गया और उनके सिर में गोली मारी गई थी। दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है।