गाजियाबाद । विनीत प्रताप सिंह ।। खोड़ा के मीडिया हाउस में रोटरी क्लब ऑफ देल्ही राजधानी, संकल्प फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ देल्ही माध्यम एवं माध्यम एक सहयोग के तत्वाधान में ”सपनों की उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नारी एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शारीरिक स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम की शुरूआत कृष्णा सिंह के द्वारा ईश वंदना से की गई, वंदना के पश्चात सिद्धार्थ शंकर राय ने सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता एवं आवश्यकता के प्रति जागरूक किया और उपयोग हुए सेनेटरी नैपकिन स्वच्छता के साथ-साथ भावी युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े उसके लिए उन्होंने सेनेटरी नैपकिन को उपयोग के पश्चात उसे नष्ट करने का अनोखा तरीका भी बताया।
जिसमें उपयोग हुआ सेनेटरी नैपकिन जलकर सिर्फ 5 ग्राम का हो जायेगा और उसमें किसी भी प्रकार का कोई बैक्टीरिया नहीं रहेगा जिससे संक्रमण फैलने की संभावना खत्म सी हो जाएगी।
इस दिशा में किए गए प्रयासों में अभी भी कमी है और ज्यादा जागरूकता की आवश्यकता है। वक्ताओं ने इस विषय पर महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने परिजनों के साथ नि:संकोच होकर बात करने की अपील की, अपने परिवार में बेटी और बहु में भेदभाव ना करें क्योंकि आपके ऊपर परिवार के हर एक सदस्य की जिम्मेदारी होती है।
शैलेन्द्र कुमार जैन (निर्वाचित उपाध्यक्ष) ने व्यस्तता के कारण न आने पर नारी एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शारीरिक स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश भिजवाया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लेब ऑफ देल्ही माध्यम के मानद सचिव अक्षय कुमार जैन, अध्यक्षा बबिता सिंह, रूपाली मित्तल, सिद्धार्थ शंकर राय, इंद्राणी देवघरिया, उमेश सिंह, रोहित व्यास, सांयतन सिन्हा, आशुतोष सिंह, सतवंत सायन, जय मेहता आदि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब ऑफ देल्ही माध्यम के साथ-साथ माध्यम एक सहयोग के सक्रिय सदस्य विनीत प्रताप सिंह एवं अभय जैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।