अंशुल त्यागी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में एनसीसी ग्रुप सी हेडक्वॉर्डर में बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली माध्यम ने एनसीसी के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया । इस मौके पर रोटरी क्लब के साथ एनसीसी कैडेट्स के भीतर भी ब्लड डोनेशन के लिए उत्साह दिखा और यही कारण रहा कि रक्तदान के लिए सभी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर शिविर में भाग लिया। यही एक कारण रहा कि कार्यक्रम देर से शुरु होने क बाद भी 40 रजिस्ट्रेशन हुए और करीब 25 यूनिट ब्लड भी कलैक्ट हो गया।
कौन-कौन रहा मौजूद ?
रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली माध्यम की ओर से इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप मित्तल ने अपनी पत्नी के साथ शिरकत की तो वहीं एनसीसी के विंग कमांडर कुनाल गिरमे, पीजीडी डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर दीपक तलवार के साथ डिस्ट्रिक्ट सैक्रेटरी रोटेरियन विवेक जैन, क्लब प्रेसिडेंट रुपाली मित्तल, वॉइस प्रेजिडेंट अक्षय जैन, सैक्रैटरी जय मेहता, ट्रैजरार मदन मोहन, रोटेरियन संजय दयाल, नवनीत वल्लभ, सतवंत सायन, तुहीना लाल, गौरव गुप्ता और रोटेरियन दीपक रुबिथ के साथ कई अन्य गणमाण्य लोग भी मौजूद रहे। और कार्यक्रम के पीछे के मकसद को सभी के साथ साझा किया और बताया कि लोगों के हमेशा कार्य करते रहना और लोगों की भलाई करना ही रोटरी क्लब ऑप माध्यम के पीछे का मकसद है।
रंग लाती दिखी मुहिम
फिलहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि समाजसेवा के लिए रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली माध्यम की ये मुहीम वाकई रंग लाती दिखी और ऐसे कार्यक्रमों में अगर आम लोग भी बढ-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएंगे तो शायद एक मिसाल तो कायम होगी ही लेकिन लोगों की मदद भी जरूर हो जाएगी।