विश्व पोलियो दिवस पर रोटरी क्‍लब करेगा रैली का आयोजन

  • संस्‍था पोलियो के खिलाफ अपनी लड़ाई रखे है जारी

अक्षय कुमार जैन । नई दिल्‍ली ।। सरकार द्वारा देश को पोलियो मुक्‍त करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका लोगों को लाभ भी हो रहा है, उसी क्रम में देश की राजधानी में एक ऐसी संस्‍था, रोटरी और उसके सहयोगियों के माध्‍यम से पोलियो के मामलों में 99.9% की कमी आयी है।

जिसका उद्देश्य भी देश विदेश को पोलियो से मुक्‍त करना है। यह संस्‍था पोलियो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए काफी हद तक सफलता को प्राप्त हुई है। रोटरी के माध्‍यम से हर नागरिक को पोलियो की लड़ाई में शामिल होना चाहिए, जिससे इस खतरनाक बीमारी को खत्‍म किया जा सके।

रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मंथन के प्रेसिडेंट नरिंदर कुमार लांबा ने बताया की हमारी संस्‍थाओं के अन्‍य सहयोगी रोटेरियंस का प्रयास है कि हम सब एवं अन्‍य समाजसेवीयों के सहयोग से एक साथ मिलकर इसको शून्‍य तक पहुंचा सकते हैं और इसी क्रम में हम विश्व पोलियो दिवस पर, 24 अक्टूबर दिन शनिवार को साइकिल रैली न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से डिस्‍ट्रिक्‍ट गवर्नर आरटीएन संजीव राय मेहरा द्वारा सुबह 6:30 बजे हरी झंडी दिख कर इंडिया गेट सर्किल की ओर रवाना किया जाएगा।

इस रैली रूट इस प्रकार तैयार किया गया है कि रैली के प्रतियोगियों द्वारा आम जनमानस की यातायात व्‍यवस्‍था पर कोई नकारात्‍मक प्रभाव ना पड़े और अधिक से अधिक लोगों पर इस अभियान का प्रभाव पड़े।

दिल्ली के ऐतिहासिक स्थानों के माध्यम से होते हुये यह साइकिल रैली सुबह 9:15 बजे के आसपास समाप्‍त हो जाएगी । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को आमंत्रित करते है ।