रोट्रैक्ट क्लब गोला छोटी काशी ने प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत कांशीराम आवास कॉलोनी में लगाया नि:शुल्क मेडिकल कैंप


गोला (खीरी)। स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने और बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रोट्रैक्ट क्लब गोला छोटी काशी एवं रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के संयुक्त तत्वाधान तथा एवन डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट संजीवनी के अंतर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी, गोला गोकर्णनाथ में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी की भूमिका संस्था अध्यक्ष पवन गुप्ता ने निभाई।
आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में वंचित वर्ग के लोगों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्त समूह सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांचें की गईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को उपचार एवं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप का लाभ उठाया।
क्लब एडवाइजर त्रिनयन राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे वंचित समुदाय को सीमित लेकिन आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि सही समय पर स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग से गंभीर बीमारियों को शुरुआती चरण में ही पहचाना जा सकता है, जिससे समय रहते इलाज संभव हो पाता है और जान बचाई जा सकती है। आयु, जीवनशैली, पारिवारिक पृष्ठभूमि और स्वास्थ्य जोखिम को ध्यान में रखते हुए नियमित जांच हर व्यक्ति के लिए जरूरी है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैंप में सभी रोटरेक्टर्स एवं उनके परिवारजनों ने भी स्वास्थ्य जांच कराकर लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सचिव आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, पूर्व अध्यक्ष सुमित कुमार शाह, प्रशांत कुमार मिश्रा, पवन प्रजापति, सुजीत सिंह, रवि प्रकाश की सक्रिय सहभागिता रही। वहीं सहयोगी संस्था एवन डायग्नोस्टिक सेंटर गोला से सुजीत, शाहिद सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।