
गोण्डा ,उत्तर प्रदेश के गोण्डा ज़िले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ आरपीएफ कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरपीएफ दरोगा पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पूरा मामला:
जानकारी के मुताबिक, जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के बरूआचक रेलवे स्टेशन के पास स्थित किनकी गांव निवासी संजय कुमार सोनकर (35) को आरपीएफ ने मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे उसके घर से उठाया था। उस पर रेलवे स्टेशन से सरसों का तेल चोरी करने का आरोप था।
परिजनों का आरोप है कि दरोगा सुरेंद्र सिंह ने उसे थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में आरपीएफ कर्मी रात करीब 11:10 बजे युवक को जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात ईएमओ अतुल मिश्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जब परिजनों को अगले दिन इसकी जानकारी हुई तो वे जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक का शव देखकर परिवार बदहवास हो गया और आरपीएफ पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।
पत्नी गीता का आरोप:
मृतक की पत्नी गीता ने रोते हुए कहा —
“रेलवे में चोरी हुई थी, लेकिन मेरे पति निर्दोष थे। दरोगा सुरेंद्र घर से उठाकर ले गया और कस्टडी में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।”
ईएमओ की पुष्टि:
मेडिकल कॉलेज में तैनात ईएमओ अतुल मिश्रा ने बताया —
“बीती रात 11 बजकर 10 मिनट पर आरपीएफ द्वारा संजय सोनकर को लाया गया था। वह मृत अवस्था में था, जिसे मर्चुरी में भिजवा दिया गया।”
आरपीएफ का पक्ष:
असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर महेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि चोरी के आरोपी संजय कुमार सोनकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।