आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर कछौना में स्वयंसेवकों का भव्य पथ संचलन

कछौना (हरदोई)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को कस्बे में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से हुई, जो कछौना चौराहा, बस्ती क्षेत्र होते हुए स्टेशन तक निकाला गया। पूरे मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

पथ संचलन का नेतृत्व जिला प्रचारक कमलेश ने किया। स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में बैंड की धुन पर कदमताल करते हुए मुख्य मार्गों से गुजरे। इस दौरान कस्बा राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठा, और स्वयंसेवकों ने अनुशासन एवं संगठन की एकजुटता का परिचय दिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन मंत्री प्रमोद ने कहा कि “आज से सौ वर्ष पूर्व डॉक्टर हेडगेवार द्वारा बोया गया बीज आज वटवृक्ष बन चुका है।” उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य है कि प्रत्येक बस्ती और उपबस्ती में चरित्र निर्माण का केंद्र — संघ की शाखा — स्थापित हो।

उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ ने ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प लिया है, जिसमें पारिवारिक एकता, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी के प्रति आग्रह और नागरिक अनुशासन को अपनाने का आह्वान किया गया है।
मुख्य वक्ता ने कहा कि “एक समय का भोजन परिवार के सभी सदस्य एक साथ करें, समाज में समरसता बढ़ाएं, जल का संरक्षण करें, एक पेड़ लगाकर पांच वर्ष उसकी देखभाल का संकल्प लें और जितना संभव हो स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें।”

इस अवसर पर जिला प्रचारक संडीला कमलेश, सह जिला कार्यवाह शशांक, खंड कार्यवाह अमित सिंह, विजय सिंह, नगर संपर्क प्रमुख पुनीत, नगर पंचायत अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला, पंकज, अजय बाजपेयी, रमन सिंह, मयंक सिंह, डॉ. शिवराज पटेल, अनूप दीक्षित, विनय शुक्ला सहित अनेक स्वयंसेवक और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।