नई दिल्ली। मुंबई नगर निगम (BMC) की नई गाइडलाइंस के तहत मंबुई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए 3 सितंबर से कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही है।मुंबई में BMC ने ब्रिटेन, पश्चिम एशिया, ब्राजील और चीन जैसे चुनिंदा देशों से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की RT-PCR रिर्पोट अनिवार्य कर दी गई है।
यात्रा के 72 घंटों के भीतर की रिर्पोट होनी चाहिए निगेटिव
नगर निगम ने कहा है कि ब्रिटेन, युरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रिका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे से आने वाले यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचने के बाद RT-PCR जांच से गुजरना होगा। BMC ने यह भी कहा है कि अन्य यात्रियों जिन्हें हवाई अड्डे से बाहर निकलना है या विमान में सवार होना है, उनको अपनी यात्रा के 72 घंटों के भीतर कराई गई RT-PCR निगेटिव रिर्पोट दिखानी होगी। BMC के बयान में यह भी कहा गया है कि सभी यात्रियों को अपना स्व-घोषणा पत्र और अंडरटेकिंग जमा करना होगा और 14 दिन के होम क्वारेंटाइन से गुजरना होगा।
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजावा देखने को मिल रहा है। बुधवार को कोरोना के कुल 4,456 नए मामले सामने आए और इस दौरान 183 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के अधिक संक्रामक रूपों का पता लगाने के कारण ही, केंद्र के निर्देशों के आधार पर यह कदम उठाए जा रहें हैं।