
रुदौली। तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी नूरजहाँ ने संविदा कर्मी राजेश कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी इचौलिया के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब सात बजे संविदा कर्मी राजेश कुमार मृतक मुस्तकीम को घर से बुलाकर सराय अहमद में 11 हजार लाइन सही करने के लिए ले गए। नूरजहाँ का आरोप है कि आरोपी बीते कई वर्षों से उनके पति को बिजली विभाग में संविदा पर भर्ती कराने का झांसा देकर काम करा रहा था।
सुबह 6:30 बजे राजेश ने मृतक के मोबाइल पर फोन कर लाइन ठीक करने को कहा और खुद घर आकर ले गया। आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से चलती सप्लाई में यह कहकर पोल पर चढ़ा दिया कि शटडाउन ले लिया गया है, लेकिन सप्लाई चालू रही। तार पकड़ते ही मुस्तकीम करंट की चपेट में आ गए और जमीन पर गिर पड़े। इसी दौरान राजेश मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्षेत्र में राजेश की छवि अच्छी नहीं थी और ग्रामीणों का रुझान मुस्तकीम के पक्ष में ज्यादा था, जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजन घायल मुस्तकीम को आनन-फानन सीएचसी रुदौली ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक मुस्तकीम अपने पीछे पत्नी नूरजहाँ और छह बच्चों — मो. शमीम (14), मो. नदीम (12), मो. शमीर (10), मो. फरीद (8), मो. वहीद (5) और मो. शरीफ (3) — को छोड़ गया है।