
रुद्रपुर, देवरिया। कस्बे में बुधवार सुबह विवादित बैनर के कारण माहौल गर्म हो गया। मंगलवार रात कोतवाली पुलिस ने चौक पर लगे बैनर को उतरवा कर शांति कायम करने का प्रयास किया था, लेकिन बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने फिर से बैनर लगाकर जय श्री राम और सनातन जिंदाबाद के नारों के साथ विरोध जताया।
जानकारी के अनुसार, बैनर विवाद का कारण था शीर्षक “मुगलों का बाप छत्रपति शिवाजी महाराज।” प्रशासन ने चेतावनी देने के बावजूद हिंदूवादी संगठनों ने बैनर स्थापित कर माहौल में तनाव पैदा कर दिया। तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और हिंदूवादी नेताओं को हाउस अरेस्ट में रखा गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी।
चौक पर विवाद और पूजा को लेकर पहले से ही जटिलता रही है। यहां मां दुर्गा की प्रतिमा नवरात्र के अवसर पर स्थापित रहती है, जबकि मुस्लिम समुदाय का ताजिया भी समीप रखा जाता है। सड़क पर स्थित पंडाल और धार्मिक आयोजन के कारण प्रशासन अलर्ट मोड में था।
दिन भर चली हाई-प्रोफाइल बैठक में एडिशनल एसपी, एसडीएम, सीओ और एसएचओ के साथ बैठक की गई। बैठक में सभी पक्षों को आपसी सौहार्द बनाए रखने और भविष्य में किसी भी विवादित बैनर न लगाने की चेतावनी दी गई। पुलिस ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हालांकि, मौके पर फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है, लेकिन प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।