
देवरिया/रुद्रपुर, 9 जुलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरणीय पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ को धरातल पर उतारते हुए प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और प्रशासनिक माध्यमों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को रुद्रपुर ब्लॉक में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान और बीडीओ पन्ना लाल यादव ने इस पहल के तहत पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत प्रभारी दीनानाथ प्रजापति ने अपनी मां की स्मृति में ग्राम पंचायत भेड़ी के कंपोजिट विद्यालय परिसर में पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
दीनानाथ प्रजापति ने कहा, “वृक्षारोपण केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य का निर्माण है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण न केवल औसत तापमान में वृद्धि हो रही है, बल्कि जलवायु असंतुलन, संक्रामक बीमारियां और कृषि संकट जैसे कई खतरे सामने आ रहे हैं। ऐसे में हमें इस अभियान को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।”
इस मौके पर ग्राम प्रधान राम सेवक, राजा राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया।