पुलिस अधीक्षक ने रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया, आगामी त्योहारों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

रूद्रपुर, देवरिया। स्थानीय कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, अभिलेख, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, महिला सहायता कक्ष, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर और मिशन शक्ति केन्द्र का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक और सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, जनसामान्य से पारदर्शी व्यवहार और सम्पूर्ण जिम्मेदारियों के प्रति सजगता सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित विवेचनाओं, वारंटों, शांति भंग की कार्यवाही, बीट सूचना प्रणाली और जनशिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रत्येक विवेचक को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने का निर्देश भी दिया गया ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।

पुलिस अधीक्षक ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी, और ग्राम चौपालों के माध्यम से जनता से संवाद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस-जन सहयोग से ही अपराध नियंत्रण संभव है और जनता के बीच विश्वास का वातावरण बनाना प्रत्येक पुलिसकर्मी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

आरक्षी बैरक, मेस, शस्त्रागार और कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर सफाई और सुव्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने भोजन की गुणवत्ता और आरक्षियों के रहने की स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक सुधार के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। इसके अलावा मौजूद पुलिसकर्मियों का शस्त्र संचालन और तकनीकी कौशल भी परीक्षण किया गया।

अंत में सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों जैसे दीपावली और छठ के संबंध में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस महकमे में पूरी तरह सक्रियता और तत्परता का माहौल बना रहा।