मितौली में आयोजित हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’, सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संकल्प

मितौली, खीरी।लौहपुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को देशभर की तरह मितौली में भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, महिलाओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एसओ मितौली रविंद्र सोनकर के नेतृत्व में किया गया।

रविंद्र सोनकर ने अपने हमराहियों और स्थानीय नागरिकों के साथ दौड़ में हिस्सा लेते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया और कहा कि “रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सौहार्द का प्रतीक है।”

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता को सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जनसंकल्प को मजबूत करना तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना रहा।