
मितौली, खीरी।भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को देशभर की तरह मितौली में भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र, खिलाड़ी, महिलाएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व एसओ मितौली रविंद्र सोनकर ने किया। उन्होंने अपने हमराहियों और स्थानीय नागरिकों के साथ दौड़ में हिस्सा लेते हुए कहा कि “रन फॉर यूनिटी भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लेना तथा युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना रहा।