लखीमपुर खीरी: सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ और पदयात्रा का भव्य आयोजन, युवाओं ने दी एकता की मिसाल

मैगलगंज (खीरी), 31 अक्टूबर।
लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज “रन फॉर यूनिटी” और पदयात्रा का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रभर के युवाओं, छात्र-छात्राओं और पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।

यह आयोजन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र पांडेय के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीपाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उत्तम मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की चार किलोमीटर लंबी दौड़ क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही।

हाथों में तिरंगा थामे प्रतिभागियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ दौड़ लगाई और सरदार पटेल के योगदान को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “रन फॉर यूनिटी” जैसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हैं तथा सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाते हैं।