रुनकता में गो मांस की सूचना पर मचा हड़कंप, गो रक्षकों ने रोकी गाड़ी — पुलिस ने सीज कर भेजे सैंपल जांच को

रुनकता। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे रुनकता में गो मांस से भरी गाड़ी की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गो रक्षक आर्यन यादव, चेतन ठाकुर, यश पंडित, राजीव ठाकुर, पुष्कर सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए और संदिग्ध गाड़ी का घेराव कर लिया। इसी बीच रुनकता पुलिस ने भी तत्काल पहुंचकर गाड़ी और चालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस और गो रक्षकों के पहुंचने से पहले गाड़ी में रखा मांस रुनकता में सप्लाई कर दिया गया था। जब पुलिस ने गाड़ी की बॉडी खोली तो वह खाली मिली, लेकिन अंदर खून के निशान और कुछ अवशेष मौजूद थे। पुलिस ने सैंपल लेकर जांच के लिए मथुरा प्रयोगशाला भेज दिए हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी में गो मांस की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने जब्त गाड़ी को सीज कर दिया है और चालक से पूछताछ जारी है। चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बताया कि “गाड़ी को सीज किया गया है, सभी कागजातों की जांच कराई जा रही है। मांस के सैंपल जांच को मथुरा लैब भेजे गए हैं। साथ ही मांस खरीदने वाले और उसके लाइसेंस की भी जांच की जा रही है।”