
रुनकता। सिकंदरा कस्बा रुनकता हाईवे किनारे जाटव बस्ती के पास खाली पड़ी जगह में झाड़ियों में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना बुधवार शाम लगभग पांच बजे की है।
मैदान में खेल रहे बच्चों ने झाड़ियों में नवजात शिशु का शव पड़ा देखा और इसकी सूचना मुहल्ले वालों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को गमछे में लपेटकर गोद में उठाया। मृतक शिशु बच्ची की है।
सूचना पर रुनकता पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी रुनकता नीलेश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।