
रुनकता। सोमवार दोपहर रुनकता कस्बा उस समय दहशत में डाल दिया जब 70 वर्षीय वृद्धा फ़िरदौस की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गया।
घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे हुई। मृतका फ़िरदौस अपने घर के बाहर बैठी थीं। घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला इमरान उर्फ नोक (30) पुत्र लीलो वहां पहुंचा और चाकू से वृद्धा के गले पर हमला कर दिया। हमले से महिला लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी हरीपर्वत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतका की पुत्री नशरीन ने बताया कि कल उनके बच्चों में विवाद हुआ था। आज इमरान ने इस घटना को अंजाम दिया। सात वर्ष पूर्व भी इसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।
मृतक महिला के पति सब्जी बेचने के काम से नवाब मंडी जाते हैं। उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे सिराजुद्दीन, कलुआ और इकबाल अलग-अलग मकानों में रहते हैं। एक बेटा रईस आगरा में रहता है। पुत्री नशरीन अपने पति के साथ रुनकता में ही रहती हैं, जबकि दूसरी बेटी परवीन वृंदावन में रहती हैं।
रुनकता कस्बे में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। लोग घरों से बाहर निकलने में भय महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस का कहना है कि इस दिनदहाड़े हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जांच में यह स्पष्ट होगा कि हत्या की मुख्य वजह पुराना विवाद था या कोई अन्य कारण भी इसमें शामिल है।