
रुनकता में सोमवार शाम वारंटी की सूचना देने गए युवक को दबंगों ने सरेआम घेरकर पीट दिया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और करीब आधे घंटे तक लाठी-डंडे चलते रहे। गुस्साए दबंगों ने युवक के घर पर हमला बोलते हुए घर के बाहर खड़ी कार तोड़ डाली। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
घटना सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। रुनकता निवासी मेहराज की बहन आसिया का निकाह जहीर पुत्र अशरफ से हुआ था। लेकिन करीब पांच साल पहले जहीर ने मारपीट कर आसिया को घर से निकाल दिया था। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था, जहां से जहीर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ।
मेहराज के बेटे आरिफ ने पुलिस को वारंटी की सूचना दी, जिसकी भनक लगते ही जहीर पक्ष आगबबूला हो गया। बताया जाता है कि जब आरिफ घर लौट रहा था, तभी जहीर पक्ष के लोगों ने घेरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और सड़क पर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे।
घटना के बाद जहीर पक्ष के दबंग आरिफ के घर पर हमला बोलते हुए उसकी कार तोड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।
पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लेकर चौकी ले गई है। चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बताया कि “झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। CCTV फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”