
रुनकता। गाली गलौज कर रहे दबंग का विरोध करने पर युवक को जान का खतरा पैदा हो गया। दबंग ने अपने दोस्त को बुलाकर गोली मारने का फरमान दिया, लेकिन समय रहते पीड़ित ने हथियार की दिशा बदलकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, घटना 8 दिसंबर की रात की है। रुनकता के व्यापारी मोहल्ला निवासी आसिफ पुत्र भूरा अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी रुनकता निवासी इकरार पुत्र असगर ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर धक्का-मुक्की हुई। इकरार ने अपने दोस्त मुकीम उर्फ़ लूसी पुत्र करीदखान को बुलाकर सीधे गोली मारने का प्रयास कराया।
भाग्य से भूरा ने फुर्ती से गोली बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम बनाकर घेराबंदी की। मांगरोल मार्ग पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पीड़ित की तहरीर पर आर्म्स एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।