
रुनकता। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सेठ श्याम लाल इंटर कॉलेज रुनकता आगरा में स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैंप का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, आदरणीय मधुलिका राघव दी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी डॉक्टरों और प्रदेश सह संयोजक भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया।
शिविर में डॉ. वरुण अग्रवाल (कैंसर स्पेशलिस्ट), डॉ. संचित गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीष सिंह (डेंटल सर्जन), डॉ. शिवि कुलश्रेष्ठ (स्त्री रोग विशेषज्ञ) सहित आयुष्मान भारत योजना की पूरी टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. आशीष चौहान (आयुष्मान भारत योजना नोडल अधिकारी), डॉ. नीरज और डॉ. विजय लक्ष्मी भी मौजूद रहे।
क्षेत्र के लगभग 400 नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया और करीब 100 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। इस शिविर में मंडल अध्यक्ष भाजपा के के ठाकुर, प्रमोद सिकरवार, सुनील राजपूत, संध्या जोशी, रंजना पावर, सुनीता सारस्वत, प्रवीणा राजावत, योगिता शर्मा और शिवराम सिंघल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस शिविर ने स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।