
रुनकता। एक अनोखा मामला उस समय सामने आया जब तेरहवीं समारोह में शामिल होने आए कार सवार ने अपनी कार के पास खड़ी दूसरी कार पर उसी नंबर प्लेट को देखा। मामला जानकर कार स्वामी के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना सायं करीब छह बजे की है। महर्षिपुरम, आगरा निवासी अशोक कुमार अपनी ब्रेज़ा विटारा (UP80 EE 9804) कार से रुनकता के लोहकरेरा गांव में शोवरन सिंह की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब वे अपनी कार के पास लौटे, तो उन्होंने देखा कि ठीक बगल में खड़ी दूसरी ब्लैक ब्रेज़ा कार पर भी वही नंबर प्लेट लगी हुई है।

संयोग से दोनों गाड़ियां एक ही रंग और मॉडल की थीं। यह देख अशोक कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में ले लिया।
जांच में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब फर्जी नंबर प्लेट लगी कार का स्वामी अशोक का छोटा भाई सत्यप्रकाश निकला। बताया गया कि फर्जी नंबर प्लेट फाइनेंस से बचने के लिए लगाई गई थी या किसी अन्य कारण से, इसका सत्यापन पुलिस कर रही है।
चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा ने बताया कि “दोनों कारों के कागज और नंबर प्लेट की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद फर्जी कार को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना से क्षेत्र में काफी देर तक जमावड़ा और चर्चा का माहौल बना रहा। पुलिस फिलहाल दोनों वाहनों के दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।