
बहराइच। नेपाल सीमा से सटी रुपईडीहा नगर पंचायत का मुख्यालय अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। फुटपाथ और सड़क तक दुकानदारों और ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है, जिससे आम राहगीरों का पैदल चलना और सड़क पर आवागमन मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन से सेंट्रल बैंक चौराहे तक दुकानदार अपनी फड़ें 15–20 हजार रुपये किराए पर दे चुके हैं। ठेले वाले सड़क पर खड़े रहते हैं, वहीं रिक्शे और ग्राहक वाहन भी रोड के बगल में खड़े होने से जाम बन जाता है। एनएच 927 पर रुपईडीहा थाना से लेकर चकियारोड चौराहे तक लगभग 1 किलोमीटर का मार्ग बुरी तरह अतिक्रमित है।
सेंट्रल बैंक चौराहे पर नेपाली वाहन और डग्गामार चौपहिया वाहन खड़े होने के कारण रोडवेज बसों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इसी तरह सब्जी मंडी, बजाजा मार्केट और आजाद रोड पर भी दुकानदारों और ठेले वालों ने कब्जा जमा रखा है।
स्थानीय प्रशासन ने कुछ प्रयास किए हैं। पूर्व एसडीएम नानपारा अश्विनी पांडेय और सीओ प्रद्युम्न सिंह ने मय फोर्स बुलडोजर के आंशिक अतिक्रमण हटाने के प्रयास किए थे, लेकिन ठेले चालक और दुकानदार फिर लौटकर कब्जा जमा लेते हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि रेलवे स्टेशन से एनएच 927 तक बसें जाम में फंसी रहती हैं, जिससे यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।
रुपईडीहा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव का कहना है कि अतिक्रमण हटाने पर विचार चल रहा है और पर्व समाप्त होने के बाद प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय नागरिक अब प्रशासन से जल्द और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि सड़क और फुटपाथ आम लोगों के लिए सुरक्षित बन सकें।