अमर भारती :कच्चे तेल के दाम में नरमी तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन में कोरोना विषाणु के फैलने का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका है। इसके कारण रुपये का कारोबार सीमित दायरे में रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 71.37 पर खुला।
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.43 पर बंद हुआ था। इस बीच, घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 84 अंक की तेजी के साथ 41,239.12 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.80 अंक की बढ़त के साथ 12145.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.61 प्रतिशत टूटकर 58.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।