हरदोई: रूपापुर चौकी पुलिस की पैदल गश्त, स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा

हरदोई। थाना सवायजपुर क्षेत्र की रूपापुर चौकी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पहल शुरू की है। चौकी प्रभारी शिवशंकर मिश्रा अपनी टीम के साथ प्रतिदिन क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं और इलाके की कानून-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारी स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा देते हैं। इस पहल से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं असामाजिक तत्वों में भय का माहौल भी उत्पन्न हुआ है।

चौकी प्रभारी शिवशंकर मिश्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल संजय मौर्य और कांस्टेबल उमेद भी मौजूद रहे।