सब्जी मंडी में चला अवैध अतिक्रमण अभियान, हड़कंप मचा व्यापारी वर्ग में

किरावली। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को सब्जी मंडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बाहर संचालित अस्थायी दुकानदारों और ठेला-खोमचा संचालकों के खिलाफ अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान जैसे ही नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची, पुट-पाती दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई ठेला वाले अपने ठेले लेकर भाग खड़े हुए।

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से शिकायत की गई थी कि अस्पताल के सामने फल-सब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। लगातार जाम की स्थिति से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर कब्जा पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत ने मुख्य बाजार और सुभाष मार्केट क्षेत्र में भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को तेज कर दिया है।
अभियान में लिपिक सत्यभान सिंह, शुभम शर्मा, सफाई नाइक राजू समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।