
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना बड्डूपुर क्षेत्र के रीवा-सीवा मार्ग पर स्थित पैगंबरपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान सुशील कुमार, निवासी गांव पिपरौली, थाना बड्डूपुर के रूप में हुई है। वह बुधवार रात एक कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशील सड़क किनारे दूर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और घायल को सीएचसी घूंघटेर पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।