
अछनेरा। अछनेरा और गांव रायभा के बीच स्थित ऐसार पम्प के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए सड़क किनारे पलट गया। हादसे में बाइक सवार मनोज निवासी खुर्जा, बुलंदशहर सुरक्षित बच गया।
जानकारी के अनुसार करीब 3 बजे मनोज ग्राम कुकथला स्थित बच्चू सिंह की नर्सरी से पौधों के सैंपल लेकर अछनेरा की ओर जा रहा था। ओवरटेक करने के दौरान ट्रक अचानक असंतुलित होकर बाइक की ओर मुड़ गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को बचा लिया, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम खुलवाया। पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू कराया और ट्रक को सड़क से हटवाने की कार्रवाई शुरू कराई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।