सड़क पर युवक के शव मिलने से फैली सनसनी, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

मृतक रतनलाल

किरावली (अमर भारती)। थाना किरावली-अछनेरा सीमा बोर्डर स्थित गांव रसूलपुर के समीप सड़क किनारे पड़े युवक के शव को देखकर सनसनी फैल गई। मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे उसकी मौत सवालों के घेरे में आ गई है। चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक का बेजान शरीर सात घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा लेकिन अछनेरा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

सूचना पाकर किरावली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई, वहीं अछनेरा पुलिस ने घटना स्थल को अपनी सीमा से बाहर बताते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना किरावली क्षेत्र के गांव सकतपुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रतनलाल (उम्र 21 वर्ष) का शव गांव रसूलपुर के समीप पन्नालाल इंटर कॉलेज के पास रमेश डीलर के खेत में पड़ा मिला। सहकारी समिति के सभापति रामप्रकाश सोलंकी ने बताया कि भूपेंद्र दोपहर से लापता था और शाम करीब 4 बजे शव खेत के पास पड़ा मिला।

ग्रामीणों का कहना है कि भूपेंद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और वह परिवार में तीसरे नंबर का भाई था। उसके शरीर पर चोटों के निशान स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहे हैं। परिजन युवक की मौत को हत्या बता रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर ही पड़ा हुआ था।

किरावली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।