सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित

फतेहाबाद। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा का संदेश देना रहा।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रतिभागियों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के प्रयोग, शराब पीकर और तेज गति से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, सड़क पर बाईं ओर चलने, पैदल चलते समय जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने तथा आवश्यक कागजात साथ रखने जैसे महत्वपूर्ण नियमों को रोचक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। संजना, आशीष, जयवीर एवं आशीष कुशवाह की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशासन) प्रो. अरुणा त्रिपाठी ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, इसलिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।