सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना ट्रक, राहगीरों में दहशत

हरदोई। जिले में गन्ना क्रय केंद्रों से रूपापुर चीनी मिल तक गन्ने की ढुलाई शुरू होते ही सड़कों पर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रकों का आतंक फिर बढ़ गया है। क्षमता से कई गुना अधिक गन्ना लादकर दौड़ रहे ये भारी वाहन सड़कों पर मौत बनकर गुजर रहे हैं। इनके पास से निकलते वक्त राहगीरों की रूह काँप जाती है। हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन की चेतावनियों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा।

अमृतपुर, राजेपुर, हुलापुर, रूपापुर सहित ग्रामीण इलाकों से ट्रेलरों व ट्रकों की लगातार आवाजाही जारी है। अधिकांश ट्रक ओवरलोड ही चल रहे हैं, जिनकी हालत देखकर गुजरने वाले वाहन चालकों में दहशत फैल जाती है। कई बार ट्रक के पिछले हिस्से से बाहर निकले गन्ने सड़क से गुजर रहे दोपहिया वाहनों को छूते हुए निकल जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है।

ओवरलोडिंग का खतरा सिर्फ आशंका तक नहीं रह गया—बीते दिनों शाहाबाद में एक ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है। वहीं रूपापुर में ट्रक से टकराकर एक बंदर की भी मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद ट्रांसपोर्ट ठेकेदार अधिक मुनाफे की लालच में भारी ओवरलोडिंग बंद नहीं कर रहे।

स्थानीय निवासी मनोज कुमार और अंकित ने बताया कि ओवरलोड ट्रक अब डर का पर्याय बन चुके हैं। कोहरे के मौसम में स्थिति और गंभीर हो जाती है, क्योंकि अधिकांश ट्रकों में पीछे रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे होते, जिससे टक्कर का खतरा दोगुना हो जाता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने ओवरलोड ट्रकों पर नकेल कसने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।