अमर भारती : नई दिल्ली दिल्ली मैंट्रों को और सुरक्षित बनाने के लिए मैट्रों करेंगी 5000 अत्यधिक सीआईएसएफ जवानो कि तैनाती, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन जवानों की तैनाती की मंजूरी दे दी है।
रविवार को अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने मेट्रो के नेटवर्क में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए उप महानिरीक्षक रैंक पद में भी एक आब्जर्वर पद की भी बढ़ोतरी की है।
दिल्ली मैट्रों में हल-फिलहाल में 9000 सीआईएसएफ जवान तैनात है, जिनमें 7000 रेगुलर और बाकी शेष को मैंट्रों की सुरक्षा के लिए उधार लिया जाता है।
मौजुदा 9000 सीआईएसएफ जवान दिल्ली एनसीआर में फैले 270 स्टशनो की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है।
सख्या बढ़ाने के बाद दिल्ली मैट्रों सबसे अधिक सीआईएसएफ जवानों की तैनाती वाला बन जाएंगा।
रिपोर्ट जतिन पाण्डेय
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-