स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तमकुहीराज में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम

राजापाकड़/कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तमकुहीराज में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। देशभक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, विशिष्ट अतिथि तमकुही स्टेट के कुंवर रोहित प्रताप शाही और चेयरमैन जेपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

जीवन ज्योति सांस्कृतिक मंच कुशीनगर के कलाकार मैतुल मस्ताना, मनीष और प्रीति ने देशभक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शक झूम उठे। इस दौरान आयोजन समिति ने सेवानिवृत्त फौजी मजीद अंसारी, सकूर, अब्दुल क़ादिर और रीतेश यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम आकांक्षा मिश्रा, चेयरमैन जेपी गुप्ता, सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. उदयनारायण गुप्ता, एसआई दिनेश साहनी, रमाकांत पटेल और एआरपी विनय कुशवाहा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन किसान पीजी कॉलेज सेवरही के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष त्रिवेणी गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, भाजपा नेता संजय गुप्ता, राजकुमार चौबे, अंजनी सिंह, अजय सिंह, राजू सिंह, मिनहाज अहमद सिद्दीकी, सैयदा जहांआरा खातून, अशफाक अहमद, भाजपा नेता विनोद सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह पटेल, वासुदेव कुशवाहा, डॉ. रामेश्वर गुप्ता, वारीस, मोनू और अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।