
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा समूह के निदेशक ओ.पी. श्रीवास्तव को ₹1.79 लाख करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने लाखों निवेशकों से जुटाई गई राशि को शेल कंपनियों के जरिए घुमाया और एजेंसी को जांच के दौरान गुमराह करने की कोशिश की।
सूत्रों के मुताबिक, श्रीवास्तव को कोलकाता स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिनभर चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी के मुताबिक, श्रीवास्तव पूछताछ के दौरान गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।
श्रीवास्तव समूह के ‘निर्णय लेने वाले निदेशकों’ में शामिल थे और इस बात का भी संदेह है कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय की मृत्यु के बाद वे गुप्त रूप से संपत्तियों की बिक्री में शामिल थे।
ईडी ने हाल ही में सहारा ग्रुप की 707 एकड़ जमीन जब्त की थी, जिसके बाद यह मामला और गहराया और श्रीवास्तव जांच के मुख्य दायरे में आए। एजेंसी का मानना है कि उनकी गिरफ्तारी से सहारा समूह में धन के अवैध लेन-देन और संपत्ति बिक्री से जुड़े कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।