
कासगंज। कासगंज जनपद के सहावर क्षेत्र स्थित कैनरा बैंक में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल पंप के मैनेजर का रुपये से भरा थैला रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। बैंक में मौजूद एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर थैला लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गए हैं।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहावर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गवेंद्र सिंह के स्वामित्व वाले दो पेट्रोल पंप — जीजी फिलिंग स्टेशन (गंजडुंडवारा रोड) और गवेंद्र फिलिंग स्टेशन (सोरों रोड) — क्षेत्र में संचालित हैं। बुधवार दोपहर बाद जीजी फिलिंग स्टेशन के मैनेजर विपिन कुमार करीब तीन लाख 80 हजार रुपये बैंक में जमा करने पहुंचे थे। उन्होंने रकम एक थैले में रखकर कैश काउंटर के पास रख दी थी।
इसी बीच बैंक में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण विपिन कुमार का ध्यान कुछ पल के लिए हट गया। तभी वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर रुपये से भरा थैला उठाकर चंपत हो गया। जब तक मैनेजर को इसका एहसास हुआ, आरोपी बैंक से निकल चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई। बैंक प्रबंधक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एएसपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद, सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, और थानाध्यक्ष सहावर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो संभवतः थैला उठाकर बैंक से बाहर निकल गया। उसकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई है जो हर संभव दिशा में जांच कर रही है। बैंक सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
कासगंज पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर रकम बरामद की जाएगी।