
कसया, कुशीनगर। सेना दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 जनवरी को बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के सहयोग से संपन्न होगा। समारोह का उद्देश्य राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों एवं वर्ष 2025 में राष्ट्र सेवा से सेवानिवृत्त हुए सैनिकों के प्रति समाज की कृतज्ञता व्यक्त करना है।
समारोह के दौरान शौर्य पुरस्कार से सम्मानित शहीद सैनिकों में रुद्र नारायण दुबे, ब्रज नारायण सिंह, मेघनाथ महतो, बलिराम पांडेय, श्याम शरण पांडेय, अमित (अमिय) कुमार त्रिपाठी, एस.के. पाठक, अतुल कुमार शाही, श्रीधर मिश्र तथा चंद्रभान चौरसिया शामिल हैं। वहीं राष्ट्र सेवा से सेवानिवृत्त हुए सैनिकों में राम प्रताप सिंह, अर्जुन प्रजापति, धनेश यादव, बृज नारायण प्रसाद, विजय राज यादव, जय प्रकाश जायसवाल, हरेराम कुमार साहनी, अरुण विश्वकर्मा, कमलेश मिश्र, मेसराम हरिलाल भोलानाथ, रामेश्वर विश्वकर्मा, बादशाह प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, अनिरुद्ध नारायण दुबे, नरसिंह कुमार यादव, सुबोध पांडेय, नागेंद्र प्रसाद, भगवान दास प्रजापति, राम वृक्ष गुप्ता, चंद्रवंशी दीपक कुमार, राजू मौर्य, चंद्र प्रकाश मिश्र, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र मिश्र, कौशलेंद्र शरण मिश्र, मेवालाल यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, अमर कुमार, अरुण कुमार पांडेय, मनोज कुमार मिश्र, अजीत कुमार शुक्ल, अजय कुमार पांडेय, गिरिजेश सिंह, दिनेश प्रसाद, प्रमोद कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, ब्यास कुशवाहा, सुनील सिंह, नंदलाल, श्रीप्रकाश मिश्र, मोहम्मद रियाजुद्दीन सिद्दीकी, विमल प्रसाद, सौरभ शुक्ल, अजय सिंह, उमेश विश्वकर्मा, रमेश कुमार, नर्वदेश्वर प्रताप सिंह, सुमन प्रसाद, रियाज मुहम्मद अंसारी, जनार्दन निषाद एवं सुरेश सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
संस्था सचिव डॉ. हरिओम मिश्र ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ-साथ सैनिकों के त्याग, बलिदान और अनुशासन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया जाएगा।