नई दिल्ली।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी की राजधानी में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर 1 जनवरी तक की रोक लगा दी गई है। यहां तक कि पुलिस अब अस्थाई लाइसेंस भी नहीं देगी। दुर्गा पूजा के मौके पर इस बार यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर भी रोक लगा दी है। ,सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
डीपीसीसी के आदेश में कहा है कि 1 जनवरी 2022 तक हर प्रकार के पटाखों के इस्तेमाल पर यह प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग शाखा और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी द्वारा लागू इन प्रतिबंधों के बाद राजधानी में अब निर्धारित तारीख तक पटाखों की खरीद, इस्तेमाल और भंडारण पर भी रोक लग चुकी है। यह तमाम इंतजाम राजधानी में आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण के बढ़ने वाले संभावित खतरे को ध्यान में रखते किए गए है।