
रिपोर्टर: गंगेश पांडेय
सलेमपुर (देवरिया)। सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात महिला चिकित्साधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, गलत इलाज और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता सुनील कुमार यादव, निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना भाटपाररानी, ने बताया कि वह अपनी पत्नी संगीता यादव का इलाज कराने के लिए सलेमपुर सीएचसी पहुंचे थे। आरोप है कि डॉ. सुमन गुप्ता ने गलत दवाइयाँ दीं, अभद्र भाषा में बात की और इलाज के बदले रुपयों की मांग की। यही नहीं, चिकित्साधिकारी ने दबाव बनाकर बाहर की दवाइयाँ भी मंगाई, जिसका कोई औचित्य नहीं था।
स्थानीय लोग भी बोले— ये पहली बार नहीं
पीड़ित सुनील यादव ने कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो डॉक्टर ने और भी तीखा व्यवहार किया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों की शिकायतें पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से डॉक्टर का मनोबल बढ़ गया है। कई मरीजों ने इलाज के नाम पर अव्यवस्था, लापरवाही और पैसे वसूलने की बात कही है।
अधीक्षक बोले— मामला संज्ञान में है
मामले में जब सीएचसी अधीक्षक अतुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा,
“यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी और अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई तय है।”
जनता की मांग— हो निष्पक्ष जांच
इलाके के लोग इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसी लापरवाही और मनमानी चलती रही तो सरकारी अस्पतालों से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।