
रिपोर्टर – गंगेश पाण्डेय
अमर भारती ब्यूरो, सलेमपुर (देवरिया)।
शहर की विद्युत व्यवस्था सोमवार देर रात दबंगई और तकनीकी गड़बड़ी के चलते पूरी तरह चरमरा गई। हरैया वार्ड नं. 5 के कुछ युवकों की गुंडई से न सिर्फ बिजली आपूर्ति ठप हो गई बल्कि लाइनमैन से मारपीट, फीडर बंद करने और हाईवोल्टेज तार टूटने से करीब 50 हजार की आबादी पूरी रात बिना बिजली और पानी के परेशान रही।
उपकेंद्र पर दो घंटे तक हंगामा, पुलिस को बुलाना पड़ा
जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर में खराबी को लेकर नाराज़ हरैया वार्ड के कुछ युवक रात करीब 10 बजे सलेमपुर उपकेंद्र पहुंच गए और वहां “हमारी नहीं तो किसी की नहीं” कहते हुए तहसील फीडर सहित अन्य फीडरों की आपूर्ति बंद करवा दी। बिजली कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रवी फरार हो गए।
बिजली बहाली के बाद हाईवोल्टेज तार टूटा, फिर अंधेरा छा गया
करीब दो घंटे बाद जैसे-तैसे आपूर्ति बहाल की गई, लेकिन रात 12 बजे नेहरू पार्क के पास हाईवोल्टेज तार टूटकर गिर गया, जिससे शहर का अधिकांश हिस्सा फिर से अंधेरे में डूब गया।
लोग छतों और सड़कों पर गुजारे रात
भीषण गर्मी, इनवर्टर फेल, और पानी की किल्लत से परेशान लोगों को पूरी रात छतों और सड़कों पर गुजारनी पड़ी। कई परिवारों में बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो गई।
लाइनमैन से मारपीट का आरोप
इसी दौरान एक लाइनमैन पर भी हमला किए जाने का मामला सामने आया है। खाना खाकर लौट रहे लाइनमैन को कुछ युवकों ने रास्ते में रोका और विवाद किया, फिर उपकेंद्र पहुंचकर सुगही, बीएसएनएल, नवलपुर जैसे फीडरों को भी बाधित कर दिया।
अधिकारी बोले – पुलिस को दी गई तहरीर
अवर अभियंता उमेश चंद ने बताया कि हंगामे और मारपीट की शिकायत पुलिस को दी गई है। साथ ही हाईवोल्टेज तार की मरम्मत का काम जारी है।
नागरिकों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
बार-बार की कटौती, मरम्मत में देरी और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।