
अमर भारती ब्यूरो, सलेमपुर (देवरिया)। दीपावली की रात खुशियों का पर्व एक व्यापारी के लिए अफसोस का कारण बन गया। कोतवाली क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला रोड वार्ड नंबर 13 में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया।
घटना सोमवार रात लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। दुकान मालिक आशीष विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. रामविलास विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के पास पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी अचानक चिंगारी उड़कर दुकान में जा गिरी। कुछ ही क्षणों में लकड़ी से बने सामान ने आग पकड़ ली और लपटें तेजी से फैल गईं।
आशीष के अनुसार उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी, लेकिन फोन रिसीव न होने से मदद में देरी हुई। इस बीच आसपास के लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का लगभग एक लाख रुपये से अधिक का माल जलकर नष्ट हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर घटना की लिखित सूचना दी है तथा नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
कोतवाल महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि “मामले की जानकारी मिली है। तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”