
सलेमपुर, देवरिया।
कोतवाली क्षेत्र में हीरोइन और अन्य मादक पदार्थों का अवैध धंधा तेजी से फैल रहा है। पुराने मछली मंडी के स्थान पर कुछ नशा तस्करों ने अपने लिए बिक्री के अड्डे बना लिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन धंधेबाजों के बढ़ते प्रभाव से स्थानीय युवाओं पर गंभीर असर पड़ा है। नशे के चलते कई नाबालिग और युवा चोरी जैसे अपराध करने को मजबूर हो रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के रेलवे के पास और नगर पंचायत के रेड़ी पटरी दुकानदारों के बीच एक युवक खुलेआम हीरोइन और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचते पाए गए। नशा तस्करों ने बिक्री के लिए अनोखे तरीके अपनाए हैं और इतनी बेखौफी से काम कर रहे हैं कि उन्हें पुलिस का डर भी नहीं है। कुछ तस्कर पुलिस के संरक्षण के तहत हीरोइन, स्मैक और अफीम जैसे खतरनाक नशे को युवाओं तक पहुंचा रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार नशे की लत में युवा चोरी जैसी गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं। हाल ही में रेलवे स्टेशन पर कबाड़ बीनने वाले दो किशोरों को बंद घर से चोरी के आरोप में बाल गृह भेजा गया, जबकि दोनों ही हीरोइन के आदी थे। ग्राम राजडीहा निवासी निर्मला देवी ने भी ओवरब्रिज के नीचे सोने की चैन और आभूषण चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी भी चोरी की घटनाओं से परेशान हैं। चोरी करने वाले अधिकांश युवक नशे के आदी हैं और जब उनके पास पैसे नहीं रहते, तो चोरी जैसे अपराध करके नशे की खुराक पूरी करते हैं।
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और बीपीओ को लगाकर इसकी जांच कराई जा रही है। पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।