Salman Khan: सलमान खान की बुलेटप्रूफ बालकनी! क्या खतरे में है दबंग की जान?

Salman Khan: एक तरफ बॉलीवुड के ‘भाईजान’ दूसरी तरफ बिश्नोई गैंग की धमकियां और फिर अचानक गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियों की आवाज़, अब ईद पर फैंस को मिला एक ऐसा नज़ारा जिसने सबको चौंका दिया। सलमान खान अब बुलेटप्रूफ सुरक्षा में कैद हो चुके हैं क्यों पहली बार भाईजान अपनी ही बालकनी में कांच के पीछे खड़े दिखे और उनका बयान इस डर की सच्चाई बयान करता है।

Salman Khan: सलमान की जान को खतरा!

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, जो पिछले 30 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं, अब खुद अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही लगातार धमकियों ने ना सिर्फ पुलिस और एजेंसियों को अलर्ट किया है, बल्कि सलमान की जिंदगी में भी एक नया मोड़ ला दिया है।

पिछले साल जब गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई, तब से सलमान की सिक्योरिटी Z+ लेवल तक पहुंचा दी गई। लेकिन इस साल ईद के मौके पर जो नज़ारा दिखा, वो फैंस के लिए एक झटका था। सलमान खान पहली बार बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे नज़र आए।

हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा, ‘ऐसा किसी और वजह से नहीं, बल्कि हमें सुरक्षा के लिए कुछ करना पड़ा क्योंकि कभी-कभी हमें बालकनी में कोई फैन सोता हुआ मिल जाता था. वो ऊपर चढ़कर बालकनी में सो जाते थे, इसलिए हमें उस जगह को कवर करना पड़ा. ऐसे में इस बयान साफ है कि सलमान खान अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन अब फैन लव के साथ-साथ थ्रेट लेवल भी मैनेज करना ज़रूरी हो गया है।

चाहे धमकियां हों या दीवानगी, सलमान खान हर परिस्थिति में अपने फैंस से जुड़ने का रास्ता निकाल ही लेते हैं। लेकिन अब जब उनकी सुरक्षा का मामला गंभीर होता जा रहा है, तो ये सवाल भी उठता है — क्या स्टारडम अब खतरे में है?
क्या आप मानते हैं सलमान की जान को सच में खतरा है?